Ved International School
MEERUT

विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से पायनियर ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा 16 वें पायनियर ओलम्पियाड का आयोजन वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया में दिनांक 28-01-2024 दिन रविवार को किया गया । जिसमें लगभग 2000 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । यह ओलम्पियाड कक्षा तीन से कक्षा 11 तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया | इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा के प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः टैबलेट, साइकिल, टाइटन घड़ी तथा पुस्तकें प्रदान की जायेंगी । साथ ही 500 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे । प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र प्रदान
किया जाएगा । इस प्रतियोगिता को सुचारू व सुनियोजित ढंग से कराने के लिए पायनियर ओलम्पियाड फाउंडेशन के डायरेक्टर अखिलेश मिश्रा , विद्यालय चेयरमैन अजीत कुमार जी , निदेशक प्रशासन सलीम जी , प्रधानाचार्या मनोज गुप्ता जी , प्रेस प्रवक्ता अर्जुन सिंह के साथ- साथ सभी शिक्षकगणों व विद्यालय के सभी कर्मचारियों का भरपूर योगदान रहा । इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी योग्यता को प्रदर्शित किया तथा प्रत्येक बच्चे में अपने आप को शीर्ष स्थान पर प्रदर्शित करने की होड़ लगी रही ।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक सलीम जी ने कहा कि यह विद्यालय द्वारा एक अभिनव प्रयास है । यह एक प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिता है और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है बल्कि आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है । इस ओलम्पियाड में गुरुकुल , दिशा पब्लिक स्कूल, हेरिटेज स्कूल , दिल्ली पब्लिक स्कूल , हेडवे पब्लिक स्कूल, ब्लू बर्ड स्कूल , कुबेर स्कूल , ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल , डी.पी.एस. मैथना,
माउंट लिट्रा के साथ-साथ अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया |
इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्लेनेट-3 (यू.एस.ए.) , कैरियर लॉन्चर , ओलिविया रेस्टोरेंट , जी राम बुक्स ,फाइव एजुकेशन , बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र , प्रॉमिनेंट पब्लिसिंग हाउस व वेद इंटरनेशनल स्कूल का विशेष सहयोग रहा । प्रतियोगिता को सफल बनाने में आदिल ‘ अमित कुमार , अभिषेक सिंह , पारूल चौधरी , अरुण शर्मा , शिखा वाली ‘ मीना कुमारी , सचिन शर्मा , अंकित बालियां , राधिका शर्मा , लोकेश रंजन , निधि मनचंदा आदि का विशेष सहयोग रहा ।