वेद इंटरनेशनल स्कूल में रंगों का त्यौहार होली बड़े हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया | इस अवसर पर सभी ने रंग-बिरंगे फूलों के साथ होली खेली | स्कूल की शिक्षिकाओं ने होली के गीतों व फाग से ऐसा समा बाँधा कि ब्रज की होली का आनंद आ गया इस अवसर पर विद्यालय निदेशक प्रशासन सलीम जी ने सभी को
सन्देश देते हुए कहा कि हमें अपने त्योहारों को भारतीय परंपरा के अनुसार मनाना चाहिए और उन्हें सामाजिक कुरीतियों से मुक्त रखना चाहिए | आजकल लोगो में एक गलत धारणा है कि नशे के बिना होली नहीं होती | अगर नशा ही करना है तो प्रेम व सद्भाव का करें | विद्यालय के चेयरमैन अजीत कुमार जी ने सभी को होली कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय प्रांगण में भारतीय पर्वों को मनाकर हमें अपनी संस्कृति को बच्चों तक पहुंचाना चाहिए तभी हम उन्हें संस्कारवान बनायेंगे |
विद्यालय के प्रशासनिक डायरेक्टर श्री सलीम जी ने सभी को नशा मुक्त होली खेलने का सन्देश देते हुए कहा कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस बात को पहुँचाने की अत्यंत आवश्यकता है | चेयरपर्सन बेबी विहान ने इस अवसर पर सभी को होली की शुभकामनाएँ देते हुए प्रेरक सन्देश दिए इस अवसर पर शिखा बाली , निधि मनचंदा , वैशाली अरोङा , पूनम पुंडीर , प्रीती मालिक , दीपिका शर्मा , रूबी , मीनू शर्मा , अनीता वेद , अक्षरा आदि शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा |