Ved International School
MEERUT

आज दिनांक 06/02/2025 दिन गुरूवार को सिवाया स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में सर्वप्रथम चेयरमैन अजित कुमार , निदेशक प्रशासन सलीम जी , चेयरपर्सन बेबी विहान व प्रधानाचार्य राजेंद्र गुप्ता व विद्यालय समन्वयक अखिलेश मिश्रा जी ने बच्चों को उनकी आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश देते हुए उन्हें प्रत्येक कठिनाई का सामना करने , उससे बाहर निकलने तथा अपने कार्यक्षेत्र को चुनने की सलाह दी | उन्होंने इस विदाई समारोह में बच्चों को टाइम मैनेजमेंट के साथ-साथ सुन्दर लेखन , बौद्धिक क्षमता को बढाने के भी अनेक टिप्स दिए | इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अजित कुमार बड़े भावुक दिखाई दिए उन्होंने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि जहाँ एक ओर इनको विदा करते समय मैं व्यथित हो रहा हूँ वहीँ दूसरी ओर इनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना करता हूँ |
इस अवसर पर कक्षा 11 के बच्चों ने अपने सीनियरों के आगमन पर तिलक किया तथा उनके स्वागत में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी | इसके पश्चात सीनियर बच्चों ने रैंप वाक , मिमिकरी , कॉमेडी तथा नृत्य किया | जूनियरों ने उन्हें उपहार स्वरुप अनेक गिफ्ट , बेस्ट विशिस ग्रीटिंग कार्ड व मोमेंटो देकर उनके साथ अंतिम पलों को यादगार बनाया | इस अवसर पर सभी बच्चों ने अपने गायन , वादन व् नृत्य से सबको मत्रमुग्ध कर वातावरण को खुशनुमा बना दिया |
मंच सञ्चालन कक्षा 11 के कनिष्क राठी , आयुषी और इशिता ने संयुक्त रूप से किया | कक्षा 11 के विशेष शर्मा की कविता इस विदाई समारोह का मुख्य आकर्षण रही |
इस अवसर पर निधि मंचंदा , शुभम सिंह, राधा शर्मा , अर्जुन सिंह , अमित कुमार , अभिषेक , अभिषेक चौधरी , मोनिका , अरुण कुमार शर्मा , नीलू कपूर , रजनीश कुमार , पारुल चौधरी , सरिता चौहान , शिखा बाली , पायल एबट , अंकित चौधरी , रमा , आदिल खान कपिल राणा , सचिन शर्मा आदि व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का भरपूर योगदान रहा |